Showing posts with label funny sms. Show all posts
Showing posts with label funny sms. Show all posts

Funny

Thursday, April 10, 2008

वो साबुन की खुशबू,
वो पानी की ठंडक,
वो शम्पू की बोतल,
वो धुले हुए कपड़ो का सुकून,






खैर,
तुम क्या जानो,
ये तो रोज़ नहाने वालो को ही पता है...


काजूबादाम , अखरोटपिस्ता All of them r tasty
But they r nothing in comparison 2 u Because
.
.
अबे "खजूर" तेरी बात ही कुछ और है...



Sardar enters in a shop & shouts-where is my free gift with this mineral water?,
Salesman- iske saath koi gift nahi hai, Sardar- Oye, Ispe to likha hai bacteria free...



A Sardar Was Walking With a Parrot On His Shoulder
A Man Asked " कहाँ से लाये हो इस जानवर को ? "
Parrot Replies " ओ जी पंजाब से लाये हैं "


Prayer of bachelors- राधे राधे-कुड़ी फसादे , हरे मुरारी- मिले कुवाँरी,
जय हनुमान- पट जाये मेरी जान, वाहे गुरुजी दी खालसा- एक सोनी कुड़ी दी लालसा...


क़र्ज़ दोस्ती का अदा कौन करेगा, हम नही रहेंगे तो वफ़ा कौन करेगा,
ऐ रब मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना...
.
.
.
.
मेरी शादी में "बर्तन साफ कौन करेगा"...


उपरवाले ने १ दोस्त मेरे लिए बनाया है, जिसे तेरे रुप में मैंने पाया है।
तू मेरे दिलमे ऐसे समाया है, जैसे बाजरे के खेत मे बकरा घुस आया है।


इन फिजाओ मे तुम हो, इन हवाओ मे तुम हो, इन घटाओ मे तुम हो,
इन बहारों मे तुम हो, क्या भटकती आत्मा हो जों हर जगह तुम ही...तुम हो !


Press down to meet ur"LifePartner"









। ;****;
(( @..@ ))
"(---)"

बड़ी मुश्किल से मिला है।
पेड़ पर चड़ा हुआ था
अब संभालो इसे...


ऐसी वाणी बोलिए की सबसे झगडा होए,
पर उससे झगडा न करे जों.......




आपसे " तगड़ा " होए...


A study has proved that all fools use their THUMB while reading a sms...
Now its 2 late dont try 2 change ur finger!
Catch another fool!...


ये दुनिया बड़ी जालिम है....
@
@
@
@
@
@
@
@
@
@
@
रहने दो बटन दबाने से नही बदलेगी...

funny sms

Thursday, April 10, 2008

When words r not enough to express ur feeling, Don't think that u r in love,
U just need an english speaking course...


Your, five good qualities:
1 --------2 --------3 --------4 --------5 --------
अगर ज़िंदगी में कोई अच्छा काम कर लेते तो आज ये जगह खाली न होती...


लोग कहते है कि खुदा ने आपको बड़ी फुरसत में बनाया है. . . .
"Simple सी बात है , फालतू काम फुरसत मे ही तो किये जाते हैं"। . ॥


नहीं लग सकता कभी मैखाने में ताला.....
एक नहीं..दो नहीं...सारा शहर है पीने वाला...


ना लाखों मे ना हजारों मे , ना चांद मे ना सितारों मे , हमने आपको देखा है......
.
.
.
.
.
.
.
चप्पलें उठाते गुरुद्वारों मे !


Once a sardar recived a msg. "sender is cool , reader is a fool"...
sardar got angry and replied "reader is cool , sender is a fool"..



आज खुदा की शरारत समझ मे आई,इस धरा पर हुकूमत समझ मे आई,
इस धरती पर आपको भेजना उसका बहाना था,
AFTER ALL, रावण के बाद किसी को तो आना था...


आपकी personality देख कर आपकी तस्वीर बनायीं है,
हमारे घर को नज़र ना लगे इसलिए बाहर लटकाई है...


खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिले, मुझसे भी अच्छा तुझे यार मिले,
तेरी girlfriend तुझे बांधे राखी, और तुझे 1 और बहिन जैसा प्यार मिले...


ना माँ के प्यार से
ना दादी की मार से
ना दोस्तों की फटकार से
ना लड़की के इंकार से
ना जूतों की बौछार से
.
.
आप जैसे लोग सुधरेंगे तो राखी के त्यौहार से...

funny Messages

Wednesday, April 09, 2008

हवा मे बिंदास उड़ रहा था गालिब,
हवा मे बेताब उड़ रह था गालिब,
हवा मे आजाद उड़ रह था गालिब,
फिर क्या
रूक गयी हवा,
और
गिर गया ग़ालिब.............


Enter code to kiss SANIYA's "LiPS"
*******
processing..........
...........
.............
Wrong Code
You have kissed Mayawati's Hips! Wash Ur Mouth & Try Again....



न्यूटन ने एप्पल नीचे गिरते देखा और ग्रेविटी की खोज की,
ये पूछो उस कमीने से २५ साल से potty कर रहा था... क्या वो ऊपर जाती थी?
साले पागल बनाते है...


आपके sms के इंतज़ार मे हमने पीना शुरू किया..
इतनी पी...






इतनी पी
की पीते ही रह गए..
क्या करे.."बड़ा पेप्सी है ख़त्म ही नही होता"...


सर : बच्चों कसम खाओ कभी शराब, सिगरेट, जुआ और लड़की को नही छुओगे, देश के लिए जान दोगे...
बच्चे : दे देंगे सर, ऐसी जिंदगी जीकर भी क्या करेंगे...


लेडी:-डॉक्टर मेरे लिप्स पर इन्फेक्शन हो गया है,
डाक्टर:-Kiss कितनी बार करती हो ?
लेडी:-साल मे १ बार...
डाक्टर:- इन्फेक्शन नही 'ज़ंग' लग गया है...


What is the diffrence between MONKEY & DONKEY?
Simple MONKEY will read this msg & DONKEY will erase this msg...
What u'll do?
Fansa diya na ?...


Lecturer:- write a note on Gandhi jayanti ?
Circuit writes " Gandhi was a great man but maa kasam I dont know who is jayanti koi lafda hoga buddhe ka.


निगाहे निगाहों से मिल कर तो देखो , कभी किसी को अपना बना कर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सभी लोग तुमसे , एक बार अच्छे साबुन से नहा कर तो देखो...


Teacher student से : कबीर का दोहा सुनाओ।
student : कबीर साला बेवकूफ, दोहा दियो बनाए ,खुद तो साला खिसक गयो, हमको गयो फसाये...

50 Top Replies when boy propose a girl

Sunday, April 06, 2008

Here are the top most reply of a girl, when we propose her...

1) नही.................???

२) छीः.....कितनी गंदी सोच है तुम्हारी.......

3) मैंने तुम्हे सिर्फ एक अच्छे दोस्त की नज़र से देखा हैं ....

4) मेरा पहले से एक boyfrnd हैं....

5 ) मैं इन बातों पे विश्वास नही करती, अपनी पढाई पे ध्यान लगाओ...

6) तुम अभी तक मुझे जानते कहाँ हो ?यह शायद infatuation हैं....

7) तुम्हारा बैंक बैलेंस कितना हैं…??

8) मगर last year तो मैंने तुम्हे राखी बाँधी थी ..हैं ना..भैय्या..??

9) मैं अभी इस relation के लिए mentally prepared नही हूँ....

10) मैं अपनी दादी से पूँछ कर तुम्हे कल answer करू…??

11) इतनी सी बात कहने के लिए इतनी देर लगा दी??

12) ये दोनों के दिल मे हैं न, तो फिर क्या कहना!!

13) Sorry

14) "……अपना चेहरा कभी आईने मे देखा हैं…..लंगूर कहीं का ……………………… ……"

15) "मैं तो तुम्हे अपना भाई मानती हूँ"

16) "Yes ॥ I too like you … (but hope you don't cheat on me ) " … (Whichwe guys most oftenly do )

17) पहले क्यों नही बताया अब तुम लेट हो गए ..

18) तुम अगर पहले मिले होते तो सोचती.....

19) तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बारे मैं ऐसा सोचने की… (probablyfollowed by a slap)

२०) Girl: मुझे सोचने का वक्त दो….....
Guy: कितना वक्त???.....(with hope)
Girl: सात जनम

21) मैं एक शादी शुदा लड़की हूँ.............. ;-)

२२) मैं तुम्हारे छोटे भाई से प्यार करती हूँ…........

23) Now that's a real tragedy…।Girl: Hee hee ……hee hee hee…॥hee …।hee……hee……Hee hee ……hee hee hee…hee …।hee……hee……

24) Boy: I love U!.....Gal: I don't think abt all this before marriage.

25) Keep loving I don't करे..............

26) तुम मेरे लिए क्या कर सकते हो…

27) कौन सा नम्बर हैं मेरा तुम्हारे proposals की history में...... हा हा हा हा….

28) तुम्हे इस नज़र से कभी देखा नही.......................

29) तुम्हारे बारे में कभी ऐसा सोचा नही...................

30) मम्मी से पूँछ कर बताउँगी.....................

31) मेरे भैय्या से बात कर लो , वो ही तुम्हे समझायेंगे.......

32) क्यों, टीना ने "नो" बोला?

33) लेकिन तुम तो मीना के पीछे पड़े थे, क्या उसने थप्पड़ मारा?

34) कितने time के लिए -???

35) Worst one-- जों भी बोलना हैं जल्दी बोलो मेरा बेटा स्कूल से आता होगा..

36) Thanks। I love you, too............

37) Boy :- Sonya, I love U…...
Gal :- Sorry , Next 3 Months tak Waiting List chal rahi hai…।

38) "What?"

39) "Let's just stay away from this"

40) My friend in college got one classic reply … "I THINK I'M ENGAGED"

41) "I think, I will have better options in future ...

42)"मुझे तुमसे इस बारे में कोई बात नही करनी,
then she starts ignoring, phir bhi nahisudhare then she threatens via some common friends.

43) My Boy friend is very short Tempered... Beware of it...

44) like you as a friend but I never thought about us like this…cant we bejust good friends for ever

45) Actually my younger sis likes you a lot...

46) My mummy does not like your family (if the family knows each other.) ..

47) "Why me?
तुमने मुझ मे ऐसा क्या देखा?...
"she wants you to list down all the Good qualities that you even might have not seen in her. ...

48) SLAP !! ACTIONS SPEAK LOUDER THAN WORDS....it is said ॥

49)he.... he... I didnt expect that from you....

50)nice joke ...

51)तुम लड़के कुछ और नही सोच सकते जंहा लड़की देखी फिसल गए.....

52)अच्छा तुम भी मैंने सोचा सिर्फ हर्ष,निखिल,रवि, etc etc को ही मुझ मे interested hai and then walks on.............

53)तुम्हे तो purpose करना भी नही आता..... पहली बार हैं क्या... कोई बात नंही मैं बताती हूँ...

. __,_._,___

-- Keep Smiling

funny sms

Wednesday, April 02, 2008

दिन मे दीप जलाने से क्या होगा ,राख मे आग लगाने से क्या होगा,
आपको है कब्ज़ इस लिए आती नही टट्टी ,बिना मतलब का ज़ोर लगाने से क्या होगा...


जब देखा उन्होने तिरछी नज़र से , कसम खुदा की मदहोश हो गए,
जब पता चला नज़र परमानेंट ही तिरछी है , वहीं खडे-२ हम बेहोश हो गए...


कभी हौसला भी आज़मा लेना चाहिऐ ,बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिऐ,
जब सात दिन में भी खुजली ना मिटे ,तो आठवे दिन नहा लेना चाहिऐ...


लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जाएगा ,सात फेरो के साथ कोई तुमसे बंध जाएगा,
अभी भी वक़्त है किसी को पटालो ,क्या पता कल किसका पटाया हुआ माल तुमको सौप दिया जाएगा...


जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला ,दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोका करते थे शराब पीने से ,आज उनकी ही जेब से पौवा निकला...


शिव जी (भक्त से)-भक्त मैं तुम्हारी तपस्या से खुश हुआ, बोल तुझे क्या चाहिऐ...
भक्त-एक "गिटार" दे दो प्रभु...
शिव जी -अबे गिटार होता तो मैं डमरू क्यों बजाता...


मैं पैखाने मे घुस गया मैखाना समझकर,
डिब्बा उठा कर पी गया पैमाना समझकर...


वो हमारी कब्र पर आए और दिया बुझा कर चल दिए,
बाकी जों तेल बचा सर पर लगा कर चल दिए...


कौन सी देवी का कौन सा प्रसाद इंडिया मे फेमस है ,
सोचो........थिंक........दिमाग लगाओ.........नही पता.........?
राबड़ी देवी का लालू प्रसाद................


एक जाम वफ़ा के नाम , एक जाम उल्फत के नाम,
एक जाम मोहब्बत के नाम , एक जाम दोस्ती के नाम,
एक जाम आपके नाम , एक जाम बोतल के नाम,
और बोतल का नाम----मिल्क-बादाम...

Related Posts with Thumbnails

Recent Comments